उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे नैनीताल

खतरे की जद में 18 परिवार….होगा विस्थापन, डीएम ने दिए ये निर्देश

खबर शेयर करें -

नैनीताल। विकास खण्ड भीमताल के आपदा प्रभावित खूपी गांव में भूस्खलन और भूधसाव के कारण खतरे में आए 18 परिवारों को तात्कालिक रूप से 6 महीने का किराए पर विस्थापन कराया जाएगा। इसके साथ ही इन परिवारों का स्थायी विस्थापन विस्थापन नीति और अन्य विकल्पों के तहत किया जाएगा, जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जाएंगे।

जिलाधिकारी वंदना ने गुरुवार को खूपी गांव का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से जनसुनवाई की। उन्होंने प्रभावित परिवारों से बात की और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव में कुल 18 मकान अत्यधिक खतरे की जद में आ गए हैं। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन परिवारों को तात्कालिक रूप से विस्थापित करने के निर्देश दिए और एक महीने के भीतर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के लिए कहा। इसके अलावा, राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि सभी प्रभावितों की भूमि का रकबा निकाला जाए, ताकि उन्हें उतनी ही भूमि अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर उपलब्ध कराई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  छात्राओं से छेड़छाड़.....चरम पर नशे का कारोबार, ये स्थान असुरक्षित

सिंचाई विभाग को गांव में हो रहे भूधसाव की रोकथाम के लिए 24 लाख रुपये से किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए, जिलाधिकारी ने शीघ्र और गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश दिए। साथ ही, गांव के दोनों ओर बह रहे नालों से हो रहे भूकटाव की रोकथाम और गांव में हुए नुकसान की मरम्मत के लिए दीर्घकालीन प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  यूट्यूबर की दबंगई.....घर में घुसकर युवक से मारपीट, ये है मामला

जनसुनवाई में ग्रामीणों ने गांव में क्षतिग्रस्त सिंचाई लाइनों की मरम्मत और पेयजल आपूर्ति की समस्या पर भी अपनी बातें रखीं। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की पेयजल लाइनों की निर्माणाधीन कार्य को 45 दिनों में पूरा करने और गांव की पुरानी पेयजल लाइन को मरम्मत कर 10 दिन में जल आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत परिसीमन .....निर्देशों को ठेंगा, चुनावों पर संकट का बादल

ग्रामीणों की मांग पर विद्युत विभाग द्वारा झुके हुए विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर के संबंध में बताया गया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और एक सप्ताह में कार्य शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को आंगनवाड़ी भवन और जीआईसी भवन की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, ग्राम प्रधान अनीता देवी, एसडीएम प्रमोद कुमार, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, लोनिवि और अन्य विभागों के अधिशासी अभियंता, तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मौके पर उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में