उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।
पुलिस के अनुसार, घटना से पहले छात्रा अपने कमरे में गई थी। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो परिजनों ने आवाज दी, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद परिवार वालों ने कमरे में जाकर देखा तो छात्रा फंदे पर लटकी मिली।
पुलिस ने बताया कि छात्रा कुछ दिनों से परेशान चल रही थी। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।