उत्तराखण्ड कुमाऊं चुनाव हल्द्वानी

1085 अधिकारी हुए तैयार…पंचायत चुनाव में चूक रोकने की ये है खास रणनीति, करें क्लिक

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं त्रुटिहीन ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज सभागार में विकास खंड हल्द्वानी के सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों, पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में कुल 1085 पीठासीन अधिकारी एवं सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट शामिल हुए।

प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों, अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों और पीठासीन अधिकारियों के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाकर कार्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...अब इन शिक्षकों का अनिवार्य तबादला, चढ़ेंगे पहाड़

गोपाल गिरी ने सभी कार्मिकों से कहा कि वे अपने आरओ, एआरओ एवं पीठासीन अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखें, किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार न करें और मतदान केंद्रों पर समय से पहुंचना सुनिश्चित करें। किसी भी समस्या या असुविधा की स्थिति में तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करें और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के शेरनाले में बही फॉर्च्यूनर... ऐसे बच पाई 10 पर्यटकों की जान

प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर ने निर्वाचन प्रक्रिया के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे मतपेटी सीलिंग, मतपत्र लेखा, टेंडर वोटर, अभिकर्ता नियुक्ति, मतदान केंद्र की व्यवस्थाएं, मतदान पर्ची तथा पूरी मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान प्रारंभ, मतदान की प्रति घंटे रिपोर्टिंग तथा मतदान समाप्ति की रिपोर्ट समय पर भेजने की जिम्मेदारी पर विशेष जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का सबसे बड़ा फ्रॉड... सियासी हलचल तेज, अब सीबीआई करेगी बड़े खुलासे!

जिला विकास अधिकारी ने बताया कि आगामी मंगलवार को विकास खंड कोटाबाग एवं भीमताल के कार्मिकों को भी इसी प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी मास्टर ट्रेनर एच.बी. चंद, नोडल मतपेटी अधिकारी राजेंद्र पांडे सहित विकास खंड हल्द्वानी के जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट और मतदान अधिकारी उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में