उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी

हल्द्वानी… मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के उपाय, होंगे ये काम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी ने मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाए जाने के लिए उरेडा विभाग को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने भीमताल और नौकुचियाताल के उन क्षेत्रों का विस्तृत सर्वे कर सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए, जहां जंगली जानवरों से दुर्घटनाओं की संभावना है या जहां पूर्व में इस प्रकार की घटनाएं हुई हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों के चिन्हिकरण के लिए क्षेत्रीय लोगों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष के अनुभव के अनुसार सर्दी के मौसम में बाघ और गुलदार द्वारा इंसानों पर हमले की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए लोगों को जागरूक किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेल...स्टेडिम पहुंचे सीएम धामी, बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

बैठक में परियोजना प्रबंधक उरेडा एसआर गौतम ने बताया कि विभाग के पास सीमित संख्या में सोलर लाइट उपलब्ध हैं, लेकिन क्षेत्र चिन्हिकरण के बाद आवश्यकता अनुसार शीघ्र ही सोलर लाइट लगाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग ने भरा फर्राटा...अभिभावक पर एफआईआर, बुलेट सीज

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भीमताल को निर्देश दिए कि पालिका के दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्रों में, जहां बाघ या अन्य जानवरों का आवागमन होता है, उनका चिन्हिकरण किया जाए। इस कार्य में क्षेत्रीय लोगों का भी सहयोग लिया जाए ताकि समय पर सोलर लाइट लगाई जा सके।

उन्होंने यह भी बताया कि जमरानी बांध परियोजना के डूब क्षेत्र से बाहर वाले क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर विस्तृत सर्वे किया जाए, ताकि सोलर लाइट की मांग विभाग को भेजी जा सके। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने रानीबाग घाट में सोलर लाइट लगाने के निर्देश भी दिए, क्योंकि वहां रात के समय अंधेरा होता है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी आर्मी अफसर की जालसाजी... कई युवा बनाए शिकार, ऐसे फूटा भांडा

बैठक में परियोजना प्रबंधक उरेडा एसआर गौतम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भीमताल उदयवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में