उत्तराखंड में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। रुद्रपुर में एक युवक ने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। यह पूरी घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को आरोपी का पता चला है।
घटना के अनुसार, छात्रा के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी और बताया कि उनकी बेटी 14 फरवरी को स्कूल नहीं गई थी। रोज की तरह वह काम पर गए थे, और दोपहर के समय उनकी बेटी किराने की दुकान पर मैगी का मसाला लेने गई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। पिता ने बहुत तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। कुछ समय बाद, यह पता चला कि आरोपी उवैश अंसारी ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि उवैश ने छात्रा को जबरन अपने साथ ले लिया था। इस घटना के बाद से पीड़ित पिता काफी परेशान हैं और उन्होंने पुलिस से अपनी बेटी को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाने की अपील की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए केस दर्ज कर लिया है और छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।