उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम रामनगर

राजनीतिक रसूख और फर्जीवाड़ा… ऐसे हड़प ली करोड़ों की ज़मीन! नेता समेत 3 पर केस

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में एक हैरान करने वाला ज़मीन घोटाला सामने आया है, जिसमें विदेश में रह रहे एनआरआई की करोड़ों रुपये की संपत्ति पर फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए कब्जा कर लिया गया। मामले में एक राजनीतिक दल के नेता समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पीड़ित जसपाल सिंह, निवासी चंद्रपुर तिवाड़ी (पीरूमदारा), ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास बलबीर सिंह नामक व्यक्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी है, जो विदेश में रहते हैं। आरोप है कि गांव के ही राजेश पाल, चंद्रशेखर उर्फ चंदन और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर बलबीर सिंह की पहचान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन अपने नाम करा ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हंगामा... युवाओं की उठाने पहुंची पुलिस, भड़की भीड़

आरोपियों ने मुरादाबाद जिले के बहापुर बलिया निवासी एक अन्य बलवीर पुत्र केसरी के पुराने जाति और निवास प्रमाणपत्र का दुरुपयोग कर उसमें बलबीर सिंह का नाम दर्ज करवा दिया। इसी फर्जी पहचान के आधार पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी जैसे दस्तावेज तैयार किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मॉनसून विदा… पर बारिश ने नहीं छोड़ा साथ! – ये बन रहे आसार

इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर नकली बलबीर सिंह के जरिए जमीन की रजिस्ट्री की गई, जिसमें गवाह के तौर पर चंदन और राजेश पाल शामिल थे। कुछ संपत्ति सीधे चंदन और उसकी पत्नी के नाम हुई, जिसे बाद में राजेश पाल की पत्नी को भी हस्तांतरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड चारधाम यात्रा...इस दिन बंद होंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

रामनगर कोतवाली के एसएसआई यूनुस खान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 336(3), 338 और 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जिम्मेदारी पीरूमदारा चौकी प्रभारी सुनील धानिक को दी गई है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में