उत्तराखण्ड क्राइम देहरादून हिल दर्पण

फर्जी आईडी, रेकी और सुपारी!…उत्तराखंड में जेल से चल रहा था संगठित अपराध, ये है मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में  सुद्धोवाला जेल से संचालित हो रहे संगठित अपराध का भंडाफोड़ करते हुए टिहरी पुलिस ने डैक्कन वैली तपोवन हत्याकांड का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस जघन्य हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खुलासे के बाद उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने टिहरी पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए ₹50,000 के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

घटना 07 मई 2025 की है, जब टिहरी जनपद के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र स्थित डैक्कन वैली सोसाइटी, तपोवन में हाईड आउट कैफे और जीवन उत्सव रिजॉर्ट के संचालक नितिन देव की अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  दिलदहला देने वाली घटना... पिता-पुत्री ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में विशेष टीमें गठित कर बहुआयामी जांच शुरू की गई। इस जांच में सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस, बैंकिंग ट्रांजेक्शन, और फील्ड इन्वेस्टिगेशन का सहारा लिया गया। जांच में सामने आया कि इस हत्या की साजिश देहरादून की सुद्धोवाला जेल में रची गई थी।

पुलिस के अनुसार, मृतक नितिन देव ने विपिन नैय्यर के खिलाफ बलात्कार और पोक्सो जैसे गंभीर अपराधों में सख्त पैरवी की थी, जिससे विपिन को जेल जाना पड़ा। इसी बात से आक्रोशित होकर विपिन ने सुद्धोवाला जेल में बंद कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह की मदद से बिहार निवासी बिमलेश उर्फ विकास तक हत्या की सुपारी पहुंचाई।

यह भी पढ़ें 👉  बर्ड फ्लू का खतरा... हाई अलर्ट पर कॉर्बेट, बढ़ी सतर्कता

जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद, विपिन ने दिल्ली और ऋषिकेश में बिमलेश से कई बार मुलाकात की। इसके बाद दो शूटर्स को फर्जी पहचान पत्र के जरिए डैक्कन वैली के एक फ्लैट में ठहराया गया। उन्होंने कई दिनों तक नितिन देव की गतिविधियों की रेकी की और मौके का इंतज़ार करते हुए अंततः हत्या को अंजाम दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर हेली दुर्घटना...लैंडिंग से पहले 'संजीवनी' सेवा क्रैश, टला बड़ा हादसा

टिहरी पुलिस की सतत निगरानी और गहन छानबीन के चलते मुख्य आरोपी बिमलेश उर्फ विकास को बिहार से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या की साजिश और अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता की पुष्टि की है।

डीजीपी दीपम सेठ ने टिहरी पुलिस की तत्परता और निष्पक्ष जांच की सराहना करते हुए पूरी टीम को ₹50,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। साथ ही फरार शूटरों और अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश एसएसपी टिहरी को दिए गए हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में