दो सहेलियों की अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। मेरठ में पुलिस स्टेशन पहुंची दो युवतियों ने पुलिस से समलैंगिक विवाह करने की अनुमति मांगी और अपने परिवारों के विरोध की बात कही। यह मामला पुलिस ऑफिस में तूल पकड़ गया और अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवतियां पुलिस ऑफिस में आईं और प्रार्थना पत्र देकर अपनी शादी की मंजूरी की मांग की। एक युवती ब्वॉय कट बालों और पुरुषों जैसे कपड़े पहने हुए थी, जबकि दूसरी सामान्य लुक में थी। उन्होंने पुलिस से कहा कि वे एक-दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं और अब दोनों शादी करना चाहती हैं।
सीओ यातायात संतोष सिंह ने जब युवती से पूछा कि क्या वह समलैंगिक विवाह करना चाहती है, तो युवती ने इसका सकारात्मक उत्तर दिया। उसने बताया कि उसका परिवार शादी के लिए तैयार है, लेकिन उसकी सहेली का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ है और अब उसे घर से बाहर भी निकाल दिया गया है। युवतियों ने कहा कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकतीं और दोनों के बीच गहरे भावनात्मक संबंध हैं।
सीओ संतोष सिंह ने समलैंगिक विवाह से जुड़े कानूनी पहलुओं पर बात की और मामले को संबंधित थाने को भेज दिया, ताकि पुलिस इस मामले पर कानून के अनुसार कार्रवाई कर सके। हालांकि, युवती ने बातचीत किए बिना वहां से जाने का फैसला किया।
सीओ संतोष सिंह ने बताया कि यह मामला पुलिस के पास आया था और संबंधित थाने को फारवर्ड कर दिया गया है, जहां पुलिस कानूनी दृष्टिकोण से इस पर कार्रवाई करेगी।