उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून

उत्तराखंड में फिर तबाही… खीरगंगा में बाढ़ से धराली में मचा हाहाकार, कई लोगों के दबने की खबर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचा दी है। भटवाड़ी तहसील क्षेत्र के धराली गांव में मंगलवार सुबह खीरगंगा नदी अचानक उफान पर आ गई। पहाड़ियों से आया मलबा नदी के साथ गांव की ओर बहने लगा, जिससे पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया। स्थानीय बाजार, होटल और कई मकान मलबे की चपेट में आ गए हैं। हादसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें 👉  धराली में खौफनाक मंजर... चार की मौत, अभी भी कई लापता, सेना ने संभाला मोर्चा

बताया जा रहा है कि खीरगाढ़ में बादल फटने की घटना के बाद धराली और मुखवा क्षेत्र में जलस्तर तेजी से बढ़ा। नदी के साथ आया सैलाब जब धराली बाजार की ओर पहुंचा, तो वहां खड़े कई होटल, दुकानें और रिहायशी ढांचे बह गए या क्षतिग्रस्त हो गए। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है, जिससे वहां मौजूद लोगों को भागकर जान बचानी पड़ी।

घटना की जानकारी मिलते ही उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य मौके के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, हर्षिल से आर्मी, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तुरंत भटवाड़ी भेजा गया है। राहत कार्य तेजी से चल रहा है और मलबे में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहलाने वाली वारदात... हल्द्वानी में मासूम की हत्या, कट्टे में मिला शव

उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी में भी मंगलवार सुबह भारी बारिश ने तबाही मचाई। यहां कुड गदेरे में अचानक आई बाढ़ में करीब डेढ़ दर्जन बकरियां बह गईं। गदेरा उफान पर आने से स्थानीय लोग दहशत में हैं और कई क्षेत्रों में अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  तेज बारिश ने बढ़ाई चिंता....अभी और बिगड़ेंगे हालात, देखें अपडेट

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक और अधिक बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों और नदियों के किनारे से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में