उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

तस्करी का जाल…डिलीवरी बॉय बना मुनाफाखोर गैंग का पर्दाफाश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में नशे पर एक बार फिर बड़ा प्रहार हुआ है। घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।  इससे पहले ऋषिकेश में आबकारी विभाग ने इसी तरह के तस्करों को पकड़ा था, जो नामी डिलीवरी सर्विस के माध्यम से अवैध शराब बेच रहे थे।

जानकारी के अनुसार, रायवाला पुलिस टीम रात में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान अलग-अलग जगहों से तीन आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं – फुजैल पुत्र जिशान, वसीम आदिल और अजय उर्फ मोनू पुत्र शमशेर।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड…28 गांवों के 200 छात्रों को मिली सुरक्षा, जानें क्यों!

पुलिस ने बताया कि फुजैल के कब्जे से 13.30 ग्राम स्मैक, वसीम के पास 18.64 ग्राम स्मैक और अजय उर्फ मोनू से 158 ग्राम चरस बरामद हुई है।

पुलिस के अनुसार फुजैल और वसीम नामी डिलीवरी सर्विस कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते थे। आरोप है कि घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में ये लोग स्मैक की तस्करी कर रहे थे। जांच में सामने आया कि दोनों ने सुल्तानपुर चिलकाना के रहने वाले इलियास से सस्ते दामों पर स्मैक खरीदी और कॉलेज छात्रों व स्थानीय लोगों को महंगे दामों पर बेचने की योजना बनाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  कोर्ट का दबाव, सरकार की तैयारी...संविदा और उपनल कर्मियों को मिलेगी बड़ी सौगात

रात में दोनों रायवाला से हरिद्वार की ओर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीसरा आरोपी अजय उर्फ मोनू हरिद्वार में वेटर के रूप में काम करता है। अजय ने कुरुक्षेत्र से चरस लाकर स्थानीय लोगों को महंगे दामों में बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। अजय पहले हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र से चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  142 नए असिस्टेंट प्रोफेसर... मेडिकल कॉलेजों में ताज़ा ऊर्जा! सीएम धामी का ऐतिहासिक कदम

तीनों आरोपियों के खिलाफ देहरादून के रायवाला थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और मामले की जांच को गहराई से आगे बढ़ाया जाएगा।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में