उत्तराखंड में लंबे समय से चल रही कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। धामी ने प्रेस वार्ता में इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “शुभ दिन शुरू हो गए हैं — देव उठनी एकादशी से शुभ समय की शुरुआत हुई है, आगे भी सब शुभ ही होगा।”
राज्य में काफी समय से कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हैं। सत्तारूढ़ दल के भीतर कई विधायक और नेता इस संभावित विस्तार को लेकर सक्रिय दिख रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में इसे विभिन्न गुटों के समीकरण और संगठनात्मक संतुलन से भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था।
मुख्यमंत्री धामी के इस बयान को राजनीतिक हलकों में *संकेत* के रूप में देखा जा रहा है कि आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया तेज हो सकती है।
राज्य में वर्तमान में कुछ मंत्रिपद रिक्त हैं और संगठन लंबे समय से नए चेहरों को शामिल करने पर विचार कर रहा है।
देव उठनी एकादशी को शुभ कार्यों की शुरुआत के रूप में माना जाता है, ऐसे में मुख्यमंत्री का “शुभ दिन शुरू हो गए हैं” वाला बयान राजनीतिक रूप से भी खास मायने रखता है।


