उत्तराखंड में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें निजी अस्पताल की घोर लापरवाही ने समाज में हड़कंप मचा दिया है। एक महिला की डिलीवरी के दौरान उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। इससे पीड़ित परिवार में रोष फैल गया है और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ गई है।
मामला ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज का है, जहां वार्ड नंबर तीन निवासी साजिद ने बताया कि 2 दिसंबर को उनकी बहन की डिलीवरी एक निजी अस्पताल में हुई। डिलीवरी के दौरान अस्पताल प्रशासन ने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और बाद में उसे बिना किसी अनुमति के इंटरनेट पर वायरल कर दिया।
साजिद ने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने मरीज की गोपनीयता का उल्लंघन किया है। उन्होंने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
सीओ बीएस धौनी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


