उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून शिक्षा हरिद्वार

पतंजलि विश्वविद्यालय में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू…‘ज्ञान ही राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति’

खबर शेयर करें -

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंच चुकी हैं। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे रजत जयंती समारोह के तहत राष्ट्रपति का यह दौरा विशेष महत्व रखता है। देहरादून एयरपोर्ट पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्पगुच्छ देकर राष्ट्रपति का स्वागत किया, जिसके बाद वे हरिद्वार के लिए रवाना हुईं।

हरिद्वार पहुंचकर राष्ट्रपति ने पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया और छात्र-छात्राओं को डिग्रियां एवं मेडल प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने स्थानीय नागरिकों और बाहर से आने वाले वाहनों के लिए विशेष रूट प्लान जारी किया, ताकि यातायात सुचारू रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल आ रही हैं राष्ट्रपति… ट्रैफिक में बड़े बदलाव, जानें अपना रूट डायवर्जन प्लान

रविवार की रात राष्ट्रपति का विश्राम देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन में होगा। सोमवार को वे राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती अवसर पर सुबह 11 बजे विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी और शाम को नैनीताल स्थित राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वीवीआईपी मूवमेंट...इस जिले में कल बंद रहेंगे ये स्कूल

तीसरे दिन, मंगलवार को राष्ट्रपति कैंचीधाम में नीब करौरी बाबा के दर्शन करेंगी और उसके बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। इस बीच सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन ने राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी इंटर्नशिप पेज!... सांसद का नाम बना ठगी का जरिया, ये है मामला

वहीं, 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के गुनियाल गांव में बनने वाले सैन्यधाम का लोकार्पण करेंगे। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने धाम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस सैन्यधाम में म्यूजियम, थियेटर और लाइट एंड साउंड शो जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिनके माध्यम से वीर बलिदानियों की गाथाएं और पराक्रम की कहानियां प्रदर्शित की जाएंगी।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में