उत्तराखण्ड गढ़वाल चारधाम यात्रा देहरादून हिल दर्पण

हादसे के बाद रोकी गई उड़ानें… उत्तराखंड में आस्था ने थामा पैदल रास्ता

खबर शेयर करें -

  उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह हुए हेलिकॉप्टर हादसे के बाद राज्य सरकार ने एहतियातन केदारनाथ जाने वाली हेली सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इस फैसले से गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलीपैड पर जमा सैकड़ों श्रद्धालु असमंजस में पड़ गए हैं। कई तीर्थयात्री अब पैदल ही यात्रा शुरू कर चुके हैं।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के अपर कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति, तकनीकी जांच और सुरक्षा मानकों की पूर्ण समीक्षा के बाद ही सेवाएं दोबारा शुरू की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा एक्शन... इस नगर निगम के दो कर्मचारी सस्पेंड, सेंधमारी का है मामला

गुरुवार सुबह लगभग 8:45 बजे उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक निजी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ‘एयरोट्रांस’ कंपनी के इस हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे। दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा हादसा... हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हेली सेवा के अचानक बंद होने से मैदान में खड़े सैकड़ों यात्री असमंजस और असुविधा की स्थिति में हैं। हेलीपैड्स पर लंबी कतारें लग गई हैं और पर्याप्त जानकारी न मिलने के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अब पैदल ही केदारनाथ के लिए रवाना हो रहे हैं, जिससे प्रशासन पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खाकी पर नशे का दाग!... एसपी का बड़ा एक्शन, दरोगा समेत पांच सस्पेंड

प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि हेली सेवा बहाल होने की सूचना समय पर सार्वजनिक की जाएगी।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में