उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार किया जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार चार दिसंबर से प्रदेश में मौसम में बदलाव आ सकता है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
पूर्वानुमान के अनुसार, यह मौसम सात दिसंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में बना रह सकता है। दो महीने से लगातार शुष्क मौसम का सीधा असर तापमान पर देखा जा रहा है।
सुबह और शाम के समय तापमान में बड़ा अंतर है, लेकिन सामान्य तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आई है। इस कारण प्रदेश भर में सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विशेषज्ञों ने लोगों से सावधानी बरतने और तापमान में बदलाव के अनुसार तैयार रहने की सलाह दी है।


