देश में ईवीएम को लेकर समय–समय पर सवाल उठते रहे हैं। इसी बीच ईवीएम सुरक्षा में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कम से कम 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के सरकारी डिग्री कॉलेज और लखनपुर स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी औचक निरीक्षण के दौरान अपनी पोस्ट से गैरहाज़िर पाए गए। निरीक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) शिव चौधरी ने बुधवार रात किया। दोनों ही स्थानों पर कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद न मिलने पर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना एसपी संदीप धवल को दी।
इसके बाद दो हेड कांस्टेबल और छह कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया। एसपी धवल ने बताया कि सभी निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
एसपी ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा, “ईवीएम सुरक्षा जैसा संवेदनशील दायित्व निभाते समय कोई भी लापरवाही बिल्कुल अस्वीकार्य है। पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता और कर्तव्य में घोर लापरवाही का दोषी पाया गया है।”


