उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं नैनीताल हल्द्वानी

नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर बड़ा हादसा…खाई में गिरी टेंपो ट्रैवलर, दो की मौत, 16 घायल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर दोगांव के पास पर्यटकों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 पर्यटक घायल हो गए हैं। घायलों में एक साल की बच्ची समेत कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, बदरपुर (दिल्ली) से आए पर्यटकों का दल बाबा नीब करौरी के कैंची धाम के दर्शन करने के बाद शनिवार रात दिल्ली लौट रहा था। रात करीब 10 बजे के आसपास जैसे ही वाहन दोगांव के मटियाली बैंड के पास पहुंचा, वह अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 12 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के वक्त वाहन में 18 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम अपडेट...जानें आने वाले दिनों का मिजाज

खाई से चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। अंधेरे और खड़ी ढलान के बीच करीब दो घंटे तक चला रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद 108 सेवा और अन्य एंबुलेंसों की मदद से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी इंटर्नशिप पेज!... सांसद का नाम बना ठगी का जरिया, ये है मामला

हादसे में चालक सोनू कुमार (32) निवासी रोहतक (हरियाणा) और पर्यटक गौरव बंसल, निवासी बदरपुर (दिल्ली), की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में भालू का आतंक...हमले में म‌हिला की दर्दनाक मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन लगभग 12 मीटर नीचे गिरने के बाद एक पेड़ से अटक गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने देर रात अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए।

घायल पर्यटकों में शामिल हैं:
विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, वंश अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, शिल्पी, हेमंत, श्रुति, अंशिका, सोनिया, निकिता सहित चार बच्चे।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में