नई दिल्ली। सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना शुरू हो गई है। जिन सीटों के नतीजे आज आएंगे, उनमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डम्पा और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट शामिल हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान और एग्जिट पोल के बाद फैसले की अंतिम घड़ी आ गई है। सभी सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। 243 में से 122 सीटों पर जिसका कब्जा होगा, वो बिहार की सत्ता संभालेगा। रिकॉर्ड मतदान ने इस चुनावी मुकाबले को और रोचक बना दिया है।
मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझान सत्तारूढ़ एनडीए के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। शुक्रवार सुबह 8 बजे से राज्य के 46 केंद्रों पर मतगणना चल रही है।
**मुख्य उम्मीदवारों की स्थिति**
* अलीनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर पीछे चल रही हैं।
* जाले से बीजेपी के जीवेश कुमार आगे हैं।
* बांकीपुर में बीजेपी के नितिन नवीन बढ़त बनाए हुए हैं।
* तारापुर में बीजेपी के सम्राट चौधरी आगे हैं।
* बेतिया से बीजेपी की रेणु देवी पीछे चल रही हैं।
* दरभंगा में बीजेपी के संजय सरावगी आगे हैं।
* धमदाहा से जेडीयू की लेशी सिंह पीछे चल रही हैं।


