उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

आपदा के बाद नया खतरा!… धोली नदी में बन रही झील से बढ़ी चिंता, प्रशासन अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में आपदा के बाद मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ज्योतिर्मठ–मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धोली नदी में पानी रुकने से झील बनने लगी है। स्थिति का जायजा लेने के लिए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) चंद्रशेखर वशिष्ठ ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को नदी का मुहाना चौड़ा करने के निर्देश दिए, ताकि पानी का प्रवाह तेज और नियमित बना रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कर्मी को दिया धक्का...फिर अभिरक्षा से भागा शातिर, ऐसे चढ़ा हत्थे

जानकारी के अनुसार, अगस्त माह में हुई अतिवृष्टि के दौरान तमक नदी उफान पर आ गई थी। तेज बहाव में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाए गए मलारी हाईवे के मोटर पुल का हिस्सा बह गया था। उसी दौरान आए मलबे से धोली नदी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया, जिससे वहां झील बनने लगी। बीआरओ ने तत्काल पानी की निकासी के लिए मुहाना खोला था, लेकिन निकासी पूरी तरह नहीं हो पाने से झील का आकार धीरे-धीरे बढ़ने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नहर हादसा...पलक झपकते ही युवक लापता, सर्च ऑपरेशन

निरीक्षण के दौरान एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि 31 अगस्त को तमक नाले में आई अतिवृष्टि के कारण धोली नदी में जल प्रवाह बाधित हुआ था। उस समय नदी का मुहाना खोला गया था और वर्तमान में पानी का बहाव सामान्य है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग को नदी का मुहाना और चौड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पानी की निकासी और बेहतर हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति स्वागत को नैनीताल तैयार...दौरा बनेगा ऐतिहासिक, प्रशासन चौकन्ना

एसडीएम ने यह भी कहा कि फिलहाल क्षेत्र में किसी प्रकार के खतरे की कोई आशंका नहीं है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में